घटना-दुर्घटना
भीमपुरा,बलिया। नगरा- मझवारा मार्ग पर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक से निमंत्रण कर लौट रहे बक्सा व्यवसायी दोनों भाई छुट्टा पशुओं की चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को घायलावस्था में मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । जबकि छोटा भाई इलाज के बाद घर आ गया। सूचना पर पहुंची भीमपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
छुट्टा पशुओं से टकरा गई भीमपुरा के बक्सा व्यवसायी की बाईक, इलाज के दौरान मौत
भीमपुरा,बलिया। नगरा- मझवारा मार्ग पर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक से निमंत्रण कर लौट रहे बक्सा व्यवसायी दोनों भाई छुट्टा पशुओं की चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को घायलावस्था में मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । जबकि छोटा भाई इलाज के बाद घर आ गया। सूचना पर पहुंची भीमपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना क्षेत्र के बरवां रत्ती पट्टी निवासी मनोज ठाकुर 40 पुत्र कपूर चंद ठाकुर की भीमपुरा बाजार में बक्सा आलमारी की दुकान है। उनका छोटा भाई भी उसी व्यवसाय में जुड़ा हुआ है। मनोज अपने छोटे भाई हेमंत ठाकुर को बाइक से लेकर तिरनई गांव में निमंत्रण पर गए थे। देर शाम वहां से वापस लौट रहे थे। गोबरहां गांव के पास सड़क पर अचानक छुट्टा पशुओं का झुंड आ गया जिससे वो टकराकर दोनों भाई सड़क पर गिर गए। दोनों को इलाज के लिए तुरंत मऊ अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात्रि इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई । शुक्रवार सुबह शव जब गांव लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया ।
Via
घटना-दुर्घटना
एक टिप्पणी भेजें