शब्दभेदी की खबर पर लगी मुहर, बसपा ने बेल्थरारोड से ई0 प्रवीण प्रकाश को बनाया प्रत्याशी
बृजेश सिंह
लखनऊ/ बलिया। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को बेल्थरारोड से प्रवीण प्रकाश को अपना प्रत्याशी घोषित कर शब्दभेदी की खबर पर मुहर लगा दी है। बसपा ने 54 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किये है। जिसमें बेल्थरारोड सुरक्षित सीट से भाजपा से टिकट की तैयारी कर रहे ई0 प्रवीण प्रकाश का टिकट पार्टी ने फाइनल किया है। बता दे कि बीजेपी से छठ्ठू राम का टिकट मिलने के बाद से ही प्रवीण प्रकाश बसपा की झुकाव कर लिए थे और उसके टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे। इसकी खबर शब्दभेदी ने सबसे पहले चलाई थी। बसपा द्वारा घोषित 54 प्रत्याशियों की सूची में बलिया की 7 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी भी शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें