सड़क दुर्घटना में पिता की दर्दनाक मौत, पुत्र की हालत गंभीर
दुबहड़, बलिया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर चट्टी के समीप शुक्रवार की सुबह अपने गांव से बाइक से बलिया जा रहे पिता पुत्र को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुर दीयर नई बस्ती, बेयासी निवासी लल्लन यादव 53 वर्ष पुत्र रामविलास यादव एवं उनके पुत्र रोहित यादव 21 वर्ष सुबह लगभग 6:00 बजे एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर बलिया जा रहे थे। इसी बीच थाना कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर चट्टी के समीप तेज गति से हल्दी के तरफ से बलिया जा रही बालू लदी ट्रक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतना जोरदार था कि लल्लन यादव के घटना स्थल पर ही चिथड़े उड़ गए और उनकी मौत मौके पर ही हो गई। जबकि उनका पुत्र रोहित यादव 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए एवं मृत पिता तथा गंभीर रूप से घायल पुत्र को बलिया जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मृतक लल्लन यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें