क्राइम
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस का बयान क्षेत्रीयजनो के गले नहीं उतर रहा । पुलिस का कहना है कि दो युवकों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया था जिसमे कल रात घटनास्थल पर केवल मारपीट हुई है। जबकि युवती का कहना था कि अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।और आज भी तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है।
लोगों को नहीं पच रही किशोरी के साथ दुष्कर्म नहीं मारपीट की पुलिसिया कहानी
बृजेश सिंह
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस का बयान क्षेत्रीयजनो के गले नहीं उतर रहा । पुलिस का कहना है कि दो युवकों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया था जिसमे कल रात घटनास्थल पर केवल मारपीट हुई है। जबकि युवती का कहना था कि अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।और आज भी तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है।
सवाल 1- क्या 50 लोगों के बीच दिए गए किशोरी के बयान झूठे है।
सवाल 2- खेत मे बैठी किशोरी के पास उसके फूंके गए कपड़े और अंतःवस्त्र क्या संकेत कर रहे है।
सवाल 3- उसके शरीर और चेहरे पर खरोंच के निशान मारपीट के ही है।
सवाल 4- किशोरी के साथ केवल मारपीट हुआ था तो उसके हाथ पैर बांधने का क्या मतलब था।
सवाल 5- मामला केवल मारपीट तक तो सुबह तक रुककर अपनी अस्मत की धज्जियां उड़ाने का क्या मतलब था।
ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन मे चल रहे है जिसका जबाब किशोरी और वो आरोपी ही दे सकते है। क्या बलिया पुलिस न्यायालय से ऊपर है ।न्यायालय के निर्देशों और भावनाओं के अनुरूप क्यों नहीं काम कर रही ।
Via
क्राइम
एक टिप्पणी भेजें