पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई न होने से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध में बांधी काली पट्टी
हल्दी,बलिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी की स्वास्थ्य टीम के साथ सोमवार को टीकाकरण के लिए जवहीं दियर (गंगापार) जाने के दौरान दुबहड़ पुलिस द्वारा ड्राइवर को पीटे जाने से उनमें आक्रोश है। घटना के दो दिन बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाई न किये जाने से स्वास्थ्यकर्मियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। काली पट्टी बांधकर ही अपनी ड्यूटी पूरी की।
बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी की स्वास्थ्य टीम सोमवार को टीकाकरण के लिए जवहीं दियर (गंगापार) जा रही थी। इसी बीच जनेश्वर मिश्र सेतु पर दुबहर पुलिस ने स्वास्थ्य टीम के ड्राईवर को पीट दिया।बीच-बचाव करने गये स्वास्थ्य कर्मियों को भी नहीं बक्सा।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुये दुर्व्यवहार की शिकायत टीम ने सोनवानी के अधीक्षक डॉ मोकर्रम अहमद ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को अवगत कराया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने पुलिस अधीक्षक बलिया को घटना की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक बलिया ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन बुधवार दोपहर तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था।जिसके चलते अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी कर रहे है।इस मौकेद पर सोनवानी के अधीक्षक डॉ मोकर्रम अहमद, डॉ. जगमोहन, डॉ स्माइल, भूपेश द्विवेदी, बीपीएम राकेश सिंह, फार्मासिस्ट, रमेश मिश्रा, सत्यप्रकाश, संजय यादव,संतोष पांडेय सहित आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें