भाजपा के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने थामा वीआईपी का साथ
बैरिया,बलिया। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक परिदृश्य पल-पल बदल रहा है।गुरुवार को बैरिया के बागी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने थामा भीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी)का दामन।चांदपुर स्थित विधायक सुरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुचे भीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम बिन्द तथा प्रदेश चुनाव प्रभारी उमेश साहनी ने विधायक सुरेन्द्र सिंह को भीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए बैरिया विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिम्बल प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष साहनी ने कहा कि हमारे साथ भीआईपी पार्टी के तमाम पदाधिकारी आये है,हमने विधायक जी को अपने पार्टी की सदस्यता दिलाई और लगे हाथ चुनाव लड़ने के लिए सिम्बल भी प्रदान कर दिया।बताये की 2022 के इस चुनाव में हम मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है,अभी तक हमने 84 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है, सातवां फेज के चुनाव के लिए शेष सीटों की घोषणा हम कल करेंगे। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा जिस प्रकार से भगवान राम को नदी पार कराने के लिए निषाद राज आये थे ठीक उसी तरह से हमारे पास आज भीआईपी पार्टी के लोग आकर हमे बल प्रदान किये है।मैं यह सीट रिकार्ड मतों से जितकर सपा, भाजपा व बसपा की जमानत जप्त करा दूंगा।विधायक ने कहा कि भाजपा में मेरे साथ धोखा हुआ है मुझे अंतिम समय तक विश्वास में रखकर मेरे साथ धोखा किया गया।मेरा नौ सर्वे रिपोर्ट सही हो,भूमाफिया को कभी भी जमीन कब्जा करने नही दिया ऐसे व्यक्ति का टिकट काट दिया गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि एसी में बैठ कर टिकट का निर्णय करने वाले देख लो मैं द्वाबा में भाजपा,सपा व बसपा का जमानत जप्त करा दूंगा।उक्त मौके पर सवर्ण समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह अंकुर,जिलाध्यक्ष हरेराम साहनी,निषाद विकास संघ ज जिलाध्यक्ष सियाराम बिन्द, बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष रविशंकर बिन्द, बैरिया विधानसभा अध्यक्ष विनोद चौधरी, युवा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी बिसुनपुरा प्रधान प्रतिनिधि मनोज साहनी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें