बीजेपी के बागी नागेंद्र पांडेय ने हाथी की सवारी कर बढ़ाई सियासत की गर्मी
बृजेश सिंह
बलिया। भाजपा के सदर विधानसभा से बागी हुए नागेन्द्र पांडेय ने बसपा की सवारी कर ली है। अब वह बसपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने उनको माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है और सदर से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। श्री पांडेय के बसपा से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट से खलबली मच गई है। अब यहां भी त्रिकोणीय लड़ाई की तरफ चुनाव बढ़ गयी है।
बता दें कि रविवार की देर रात बीजेपी ने 45 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी जिसमें बलिया सदर व बैरियां की सीट पर फेरबदल किया गया था। सदर से दयाशंकर सिंह को आनन्द स्वरुप शुक्ल को बैरियां से प्रत्याशी बनाया गया था। जिसके बाद वहां से सीटिंग विधायक सुरेंद्र सिंह मुखर हो गए और निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इसके कुछ देर बाद सदर से टिकट की दावेदारी में लगे नागेंद्र पाण्डेय ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर अपना बगावती तेवर दिखा दिया। शाम तक आते आते बसपा की सदस्यता ग्रहण कर चुनावी मैदान में आ गए। चर्चा है कि बैरियां व सिकन्दरपुर में भी बागी ही चुके नेता बसपा की सवारी की तैयारी कर रहे है। जिसके बाद बलिया में बीजेपी की राह कठिन होती दिखाई दे रही है।
एक टिप्पणी भेजें