"सायकिल को जिताएं यूपी को बचाएं" जेई के इस पोस्ट के वायरल होने से बलिया में सियासी पारा गर्म
बता दे कि बलिया जिले के रसड़ा टाउन के जेई श्याम अवध यादव ने U.P.P.C.L. नाम से बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में सपा के समर्थन एक पोस्ट डाला गया । हालांकि यह पोस्ट उनकी खुद के द्वारा बनाई नहीं गई है बल्कि किसी की पोस्ट को उन्होंने शेयर किया है। खैर दोनों ही परस्थितियों में मैसेज उन्ही के माने जा रहे है। क्योंकि वो मैसेज उनकी ही मोबाईल नम्बर से शेयर किया गया है। जो अचार संहिता का खुला उल्लंघन दर्शा रहा है। उनके द्वारा की वह गई पोस्ट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। सोशल मीडिया में पोस्ट की स्क्रीन शॉट जमकर वायरल की जा रही है। भाजपा नेताओं ने उनके ऊपर आंखे टेढ़ी करनी शुरु कर दी है। और इसकी शिकायत शासन से लेकर चुनाव आयोग तक करने की बातें कहने लगे है। उधर पोस्ट के वायरल होने के बाद बखेड़ा खड़ा होता देख जेई महोदय नेताओं की तरह सफाई पेश करनी शुरु कर दी है। वो अब कहते फिर रहे है कि यह पोस्ट मेंके शेयर नहीं की है बल्कि किसी ने गलती से कर दी है। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग उनपर कौन सा एक्शन लेता है।
एक टिप्पणी भेजें