बलिया: चोरों ने एक ही रात चटकाये तीन दुकानों के ताले, लाखों का माल पार
शिवानंद बागले
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-मऊ मार्ग के परसिया मोड़ के समीप मंगलवार की रात्रि बेखौफ चोरों ने किराना, अंडा की दुकान तथा गाड़ी धुलाई की दुकान में भीषण चोरी कर अन्य दुकानदारों में दहशत पैदा कर दी है। लाखों की हुई इस भीणण चोरी से स्थानीय लोगों सहित दुकानदारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
परसिया मोड़ पर कन्हैया शर्मा निवासी रसूलपुर की किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने जहां हजारों रूपये नकद सहित पेप्सी व कोकाकोला की पेटियां, विस्कुट की पेटी सहित हजारों का सामान चुरा लिया वहीं बीर बहादुर निवासी नारायणपुर की अंडे की दुकान से गैस सिलेंडर, चूल्हा, अंडा आदि की चोरी कर ली गई वहीं शिवेंद्र तिवारी निवासी नारायणपुर की गाड़ी धुलाई की दुकान के शटर का ताला तोड़कर स्टार्टर सहित हजारों का सामना चुरा लिया गया। सुबह तीनों दुकानों में चोरी की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लेते हुए कार्रवाई में जूट गई है
एक टिप्पणी भेजें