राजनीति
भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने बांसडीह सहित तीन सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी
लखनऊ। भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी ने आज तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। जिसमें बलिया जिले के बांसडीह से भाजपा नेत्री केतकी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। केतकी सिंह की टिकट फाइनल होने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
◆निषाद पार्टी ने 3 और प्रत्याशी घोषित किए
◆बांसडीह से केतकी सिंह निषाद पार्टी प्रत्याशी।
◆नौतनवा से ऋषि त्रिपाठी निषाद पार्टी प्रत्याशी
◆शाहगंज से रमेश सिंह को मिला टिकट
Via
राजनीति
एक टिप्पणी भेजें