बीजेपी की बहुप्रतीक्षित प्रत्याशी सूची जारी, देखे किसको कहां से मिला टिकट
लखनऊ- बीजेपी ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 45 सीटों में बलिया की सदर व बैरियां, मऊ की मधुबन व घोसी, गाजीपुर की मुहम्मदाबाद व जंगीपुर वाराणसी जनपद की सीटें शामिल है।
◆दयाशंकर सिंह को बलिया सदर से टिकट,
◆मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को बैरिया भेजा गया,
◆बड़बोले सुरेंद्र सिंह का टिकट कटा..
◆मधुबन सीट से दो बार से चुनावी जंग को तै यार भरत भैया को भी मिला झटका
◆मधुबन से रामबिलास चौहान को मिला टिकट
◆घोसी से निवर्तमान विधायक विजय राजभर को पुनः मौका
◆सगड़ी से बंदना सिंह बनाई गई प्रत्याशी
◆संजय सिंह को अमेठी से टिकट,
◆मुहम्मदाबाद से अलका राय को टिकट
◆शिवपुर वाराणसी से अनिल राजभर को पुनः मौका
एक टिप्पणी भेजें