राजनीति
लखनऊ। भाजपा के बाद अब सपा के खेमे में भी हलचल शुरु ही गयी गई। सपा एमएलसी घनश्याम लोधी ने स्तीफा दे दिया है। 7 मार्च को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था। प्रदेश अध्यक्ष को लिखे स्तीफे में उन्होंने समाजवादी पार्टी में पिछड़ों व दलित समाज को उच्च स्थान मिलने से वो आहत है।
बीजेपी के बाद सपा में भी बगावत, MLC घनश्याम लोधी का इस्तीफा, बोले- पिछड़े- दलितो को नहीं मिला सम्मान
लखनऊ। भाजपा के बाद अब सपा के खेमे में भी हलचल शुरु ही गयी गई। सपा एमएलसी घनश्याम लोधी ने स्तीफा दे दिया है। 7 मार्च को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था। प्रदेश अध्यक्ष को लिखे स्तीफे में उन्होंने समाजवादी पार्टी में पिछड़ों व दलित समाज को उच्च स्थान मिलने से वो आहत है।
बीजेपी के तीन पूर्व मंत्रियों ने जिस प्रकार बीजेपी पर पिछड़ा, दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है उसी प्रकार आज समाजवादी पार्टी से एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने भी सपा में पिछड़ा व दलितों को उचित स्थान नहीं मिल पाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते वह अपने पद स्व स्तीफा दे रहे है। उन्होंने अपना इस्तीफा 12 जनवरी को ही प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया था। लेकिन समाजवादी पार्टी ने इस्तीफा की खबर को दबाए रखना ही उचित समझा. घनश्याम सिंह लोधी 2016 में समाजवादी पार्टी की सदस्य़ता ली थी और बरेली- रामपुर सीट से विधान परिषद सदस्य बनाये चुने गए थे।
बता दे घनश्याम सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि संघ-भाजपा की रही है। वह भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के विश्वासपात्र भी रहे है। बरेली-रामपुर एमएलसी सीट से घनश्याम सिंह लोधी 2004 में चुनाव एमएलसी का जीत चुके हैं।
Via
राजनीति
एक टिप्पणी भेजें