जिला जवार
शांति पूर्ण व भयमुक्त होकर करें मतदान, भीमपुरा पुलिस है आपके साथ
भीमपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के बाजारों व कस्बों में शांति पूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए पैरामिलिट्री के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष आर एस नागर के नेतृत्व में क्षेत्र के मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल और केंद्रीय पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
फ्लैग मार्च कसेसर, भीमपुरा, उधरन, इब्राहिम पट्टी, किरिहरापुर आदि चट्टियों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने माइक से लगातार एनाउंस कर लोगो को जागरूक करती रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल को चिन्हित किया जा रहा है। चुनाव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगो से किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस व डॉयल 112 को देने की अपील की।
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें