ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की हूटिंग, लगाए जय श्रीराम के नारे
वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बनारस कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर हूटिंग की और जय श्रीराम के नारे लगाए। जबाब में सुभासपा वे सपा कार्यकर्ताओं ने भी जय सुहेलदेव के नारे लगाए। उस दौरान कचहरी परिसर में काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया था। ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किसी तरह मामले को सम्भालते हुए बड़ा विवाद होने से बवह लिया।
बता दे कि सुभासपा अध्यक्ष अपने बेटे का नामांकन कराने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां कचहरी परिसर में मौजूद वकीलों ने ओमप्रकाश राजभर और सपा के समर्थकों के सामने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये। देखते ही देखते नामांकन परिसर में माहौल गर्मा-गर्मी का हो गया वहीं एक तरफ जहां हूटिंग हुई तो दूसरी तरफ जय सुहेलदेव के नारे लगने लगे। यही नहीं आरोप है कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले वकीलों ने ओमप्रकाश राजभर के साथ धक्का-मुक्की भी की।
इस हूटिंग से नाराज ओमप्रकाश ने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। कहा कि नारेबाजी करने वाले वकील नहीं है बल्कि बीजेपी के लोग है। जिस तरीके की नारेबाजी आज बीजेपी के लोगों ने किया है, जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि हमारे प्रत्याशियों के नामांकन के समय पूरी सुरक्षा दे, ये भाजपा की बौखलाहट है। ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा कि नामांकन करते समय अंदर जान से मारने की धमकी दी गयी। माननीय ओमप्रकाश राजभर के गिरेबान पर हाथ डाला गया है अंदर काले कोट में गुंडे बैठे हैं, हमें गृह मंत्रालय से भरपूर सुरक्षा दी जाए।
एक टिप्पणी भेजें