राजनीति
विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया नामांकन, स्वागत के लिए हल्दी में उमड़ा जनसैलाब
बलिया । भाजपा से बगावत के बाद वीआईपी के सिंबल पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल कर वापस लौटने पर बैरिया विधायक का हल्दी में विजेता की तरह ऐतिहासिक स्वागत किया गया । स्वागत में उमड़ा जनसैलाब बैरिया तक हजारों हजार की संख्या में दिखा । उनके समर्थन में कई किलोमीटर लंबा जुलूस आने नेता के प्रति समर्पण और स्नेह को दिखाने के लिए व्याकुल था।
बगावत के बाद भी जिस तरह विधायक सुरेन्द्र सिंह के कार्यक्रमों में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। वह बता रहा है कि प्रत्याशी ऊपर से नहीं बल्कि क्षेत्र में लोगों के दुख दर्द में शरीक में से चुने जाने चाहिए। दूसरी बार जन समर्थन का उमड़ा रेला यह बताने के लिये काफी है कि देश प्रदेश में चाहे किसी का सिक्का चलता हो,बैरिया में गरीबो के हमदर्द सुरेंद्र सिंह ही नेता है ।अगर सुरेन्द्र सिंह की विधानसभा चुनाव में जीत होती है तो निश्चित ही पार्टियों के लिए एक जोरदार सबक होगा, जो किसी बजी प्रत्याशी को कही से भी टपका देते है।
Via
राजनीति
एक टिप्पणी भेजें