घटना-दुर्घटना
टेम्पू बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल
नगरा,बलिया। क्षेत्र के मालीपुर चौराहा नहर पुल पर गुरूवार को करीब चार बजे दो बाईक सवार और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में दो अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गए। नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर नहर पुल मालीपुर में बिल्थरारोड के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाईक सवार ने नगरा की तरफ से सवारी लेकर आ रहे टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें बाईक सवार नगरा निवासी 55 वर्ष अनवर हसन व दूसरा ताड़ीबडागांव निवासी 50 वर्ष जितेन्द्र यादव बुरी तरह से घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगों ने एक टेम्पो से नगरा पीएचसी ले गए जहां अनवर हसन की गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।और जितेंद्र यादव को हल्की फुल्की चोट के वजह से उसका इलाज पीएचसी पर ही चल रहा है।
Via
घटना-दुर्घटना
एक टिप्पणी भेजें