सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष के पिता को दबंगों ने मारी गोली, वाराणसी रेफर
शिवानंद बागले
रसडा, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव में मंगलवार की सुबह दबंगों द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अंशु राजभर के पिता को गोली मार दी।उस घटना में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये। सुबह-सुबह गोली की आवाज सुन लोग अवाक रह गये। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शिवनारायण वैश्य अपने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। और एएसपी विजय त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गये है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायल सुरेश राजभर के पुत्र धीरज राजभर छोटू ने 16 लोगों के विरुद्ध नामजद कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया पुलिस छानबीन जुड़ गई। इस मामले में अब 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
बता दे कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे दबंगों ने नगहर निवासी सुरेश राजभर (55) पुत्र मौनी राजभर, को नगहर गांव के बगल के पीयूष सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र उमेश सिंह ने गोली मार दी। गोली बाएं हाथ एवं पेट में जा लगी। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां से एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बलिया इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित के बेटे धीरज राजभर उर्फ छोटू ने सोलह लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।
बताते चलें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अंशु राजभर के बड़े पिता रमेश राजभर की पत्नी शारदा देवी की मौत हो गई थी सोमवार के दिन तेरहवीं श्राद्ध था श्राद्ध के दौरान उनके घर के आसपास बाइक खड़ा था उसको हटाने को लेकर सोमवार की शाम दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हुआ लेकिन कुछ संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पहुंचकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया मंगलवार की सुबह पुनः दबंगों द्वारा रात की घटना से आप होकर गोलबंद होकर उनके दरवाजे पर जाने लगे कुछ लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद फिर भी नहीं माने और दबंगों द्वारा सामने असलहा से फायर झोंक दिया जिससे सुरेश राजभर,गोली मारकर घायल कर दिया जबकि चार लोगों को लात घुसा मारकर घायल कर दिया जिसमें छांगुर राजभर 70, सरस्वती देवी 50 पत्नी इन्द्रसान राजभर, संगीता देवी 38 राजेश राजभर, धीरज राजभर छोटू 19 घायल हो गई। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए एएसपी विजय त्रिपाठी ने पुलिस और पीएसी तैनात कर दिया। कोतवाली पुलिस ने समाचार लिखते समय चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें