एफएसटी व नगरा पुलिस ने 7 लाख रुपये किये बरामद
दिग्विजय सिंह
नगरा, बलिया। प्रदेश में विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक धनबल का प्रयोग करके मतदाताओ को प्रलोभन न दे सके। इसी क्रम में चेकिंग अभियान के तहत गुरुवार को सायंकाल एफएसटी मजिस्ट्रेट एवं नगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख रुपए बरामद किए है। बरामद हुए रुपए से संबंधित कागजात मांगे जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाएं गए। जिसके बाद बरामद रूपए जब्त कर मजिस्ट्रेट द्वारा ट्रेज़री में जमा करा दिया गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देश के क्रम में एफएसटी मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश पांडेय एवं स्वयं हमराही सिपाहियो के साथ गुरुवार को सायंकाल सात बजे मलप मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के देवढिया निवासी संतोष सिंह पुत्र साहब सिंह के पास से सात लाख रुपए बरामद किए। मजिस्ट्रेट द्वारा बरामद रूपए के वैध कागजात मांगे जाने पर संतोष सिंह कोई कागज नहीं दिखा सके। इसके बाद एफएसटी मजिस्ट्रेट ने बरामद धनराशि को ट्रेज़री बलिया में जमा करा दिए।
एक टिप्पणी भेजें