राजनीति
बसपा से टिकट लेकर रविवार को 9 बजे बरौली बार्डर आ रहे ई0 प्रवीण प्रकाश, जोश से भरपूर समर्थक जगह-जगह स्वागत को तैयार
बृजेश सिंह
बलिया। बेल्थरारोड विधानसभा से ई0 प्रवीण कुमार के बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक बार फिर चुनाव मैदान में आ गए है। उनके प्रत्याशी के रुप मे घोषणा होने के बाद समर्थको में काफी खुशी है। उनके आने से विधानसभा की लडाई अब त्रिकोणीय त्रिकोणीय रुप ले ली है। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिले में रविवार को पहली बार आगमन होने जा रहा है। जिसके लिए उनके समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रखे हुए है। प्रवीण का आगमन सुबह 9 बजे विधानसभा के बरौली बॉर्डर पर होगा जहां समर्थकों द्वारा स्वागत के बाद बरौली, कीडीहरापुर, भीमपुरा, कसेसर, ताड़ीबड़ागांव, नगरा, मालीपुर बेल्थरारोड सोनाडीह, अखोप, उधरन आदि स्थानों पर समर्थकों द्वारा स्वागत किये जाने का कार्यक्रम रखा गया है।
Via
राजनीति
एक टिप्पणी भेजें