जिला जवार
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बलिया के उभांव थाने में सीओ कार्यालय तो गड़वार में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन,आरक्षी हॉस्टल का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। सीओ कार्यालय के उदघाटन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया व सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस तो गड़वार थाने पर मंत्रीगण उपेंद्र तिवारी, आनंद शुक्ला पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर मौजूद रहे।
बेल्थरारोड में सीओ ऑफिस तो गड़वार में प्रशासनिक भवन व आरक्षी हॉस्टल का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बलिया के उभांव थाने में सीओ कार्यालय तो गड़वार में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन,आरक्षी हॉस्टल का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। सीओ कार्यालय के उदघाटन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया व सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस तो गड़वार थाने पर मंत्रीगण उपेंद्र तिवारी, आनंद शुक्ला पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर मौजूद रहे।
बता दे कि सीओ रसड़ा का सर्कल एरिया बड़ा था जिसको देखते हुए बेल्थरारोड में भी सीओ सर्कल बनाने की घोषणा की गयी थी। बुधवार को उभांव थाने में बनाये गए सीओ ऑफिस का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उदघाटन किया। उसके बाद क्षेत्रीय विधायक ने भवन का निरीक्षण किया।
गड़वार में काफी दिनों से आरक्षियों के रहने के लिए हॉस्टल की समस्या बनी हुई थी। वहां भी प्रशासनिक भवन व आरक्षी हॉस्टल का भी वर्चुअल उद्धघाटन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें