पिकअप की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
बलिया। सिकंदरपुर बेल्थरारोड मार्ग पर शुक्रवार को दिन में रूद्रबार गांव के सामने उसी गांव के रहने वाले अधेड़ की पिकअप की चपेट में आने से मौत हों गयीं।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार निवासी हृदय नारायण गोंड़ अपने गांव से नवरतनपुर चट्टी पर किसी काम से जा रहे थे। वे अभी गांव से कुछ दूर ही गए थे तबतक पीछे से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार राय ने द्वारा स्थानीय थाने को दी । चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
एक टिप्पणी भेजें