कोरोना व चुनावी समय में भी चकबंदी अधिकारी ने 29 जनवरी को चन्दाडीह में बुलाई खुली बैठक
अभयेश मिश्रा
बेल्थरारोड, बलिया। एक तरफ शासन और प्रशासन कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख लोगो को नियम का पालन करने का आदेश दे रहा है। और जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया। इसके बाद भी बेल्थरारोड तहसील के चकबन्दी अधिकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए 29 जनवरी को चन्दाडीह ग्राम सभा मे खुली बैठक करने जा रहे है। जिसको लेकर काश्तकारों ने खुली बैठक निरस्त करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक दिया।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के चन्दाडीह के 80 प्रतिशत काश्तकारों द्वारा दो बार पूर्व में हुई खुली बैठक में चकबन्दी विरोध किया गया। इसके बाद भी चकबन्दी अधिकारी द्वारा चकबन्दी करने के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के विरुद्ध काश्तकारों को उच्च न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा। जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर आयुक्त द्वारा द्वितीय चरण की प्रकिया निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से एसीओ और सीओ से चकनाली, चकरोड व 41 बीघा ग्रामसमाज के भूमि की सिर्फ आख्या मांगी गई है। किन्तु सीओ, एसीओ नियम के विरुद्ध चकबंदी करने पर तुले हुए है। चन्दाडीह में कोरोना संक्रमण और चुनाव को लेकर धारा 144 लागू होने के बाद भी 29 जनवरी को पुनः खुली बैठक करने वाले है। जिसको लेकर काश्तकारों ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर खुली बैठक को जनहित में निरस्त कराने को मांग किया है। काश्तकारों का कहना है कि आयुक्त द्वारा रकबा और ग्रामसमाज के भूमि का रिपोर्ट मांगा गया है। अगर बैठक करना है तो चुनाव बाद स्थिति सामान्य होने पर खुली बैठक किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें