मनोरंजन
नेहा सिंह राठौर के "यूपी में का बा" पार्ट- 2 ने भी मचाया धमाल
न्यूजडेस्क शब्दभेदी। यूपी विधानसभा चुनाव में गीतों की बहार है। गीतों की शुरुआत सबसे पहले बिहार की गायिका नेहा राठौर ने किया। उन्होंने "यूपी में का बा " शीर्षक नाम से गाना निकाला। जिसके बाद प्रतिस्पर्धा सी शुरु हो गयी। रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी तक ने गाना निकाला लेकिन नेहा राठौर के गाने ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी। उसकी अपार सफलता के बाद नेहा राठौर ने "यूपी में का बा " पार्ट-2 जारी किया है। आप भी सुने नेहा ने यूपी में का बा के दूसरे भाग में क्या गाया है।
Via
मनोरंजन
एक टिप्पणी भेजें