जिला जवार
प्रांतीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के प्रवक्ता बने नगरा सीडीपीओ
दिग्विजय सिंह
नगरा, बलिया। प्रांतीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के लखनऊ में हुए अधिवेशन तथा निर्वाचन में नई प्रांतीय कार्यकारिणी में बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरा श्री विशाल यादव के प्रवक्ता चुने जाने पर बलिया में जिला कार्यकारिणी द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। जिला इकाई ने बलिया को सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में श्री विशाल यादव का जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया श्री के. एम. पांडेय तथा सभी सीडीपीओ द्वारा माल्यार्पण कर श्री यादव का अभिनंदन किया गया तथा बधाई दी गई।
इस अवसर पर सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे, जिसमे श्री रामभवन वर्मा, श्री अमरनाथ चौरसिया, श्री राहुल कुमार, श्री जितेंद्र उपाध्याय, श्रीमती मीनाक्षी आर्या श्रीमती सरस्वती शाक्य, श्रीमती पूनम सिंह आदि शामिल रहे।
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें