घटना-दुर्घटना
बृजेश सिंह
बलिया : बाइक मैजिक की सीधी टक्कर में जीजा और साले की मौत
बृजेश सिंह
बलिया। बांसडीह- बलिया मार्ग पर गुरुवार को दिन में मैजिक और बाइक की आमने - सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक का आलस में जीजा और साला का संबंध था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया निवासी 25 वषींय कलिका साहनी अपने साला 15 वषींय अमित निवासी इशरपुरा जनपद आरा (बिहार) के साथ अपने दूसरे साले राजू कुमार को लेने हल्दीघाट जा रहे थे। इसी बीच बांसडीह -बलिया मार्ग स्थित महाविद्यालय के पास बलिया की तरफ से सवारी लेकर आ रही मैजिक और बांसडीह की तरफ से आ रही नई हीरो ग्लैमर बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ।जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने दोनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
कलिका की शादी तीन दिसंबर को चांदनी के साथ हुई थी। अमित अपनी बहन की ससुराल साथ में ही जीजा कलिका के घर आया था। अपने जीजा के साथ ही अपने बड़े भाई को लेने हल्दीघाट जा रहे थे। बाइक भी कलिका को दहेज में मिला था, जो क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जीजा साले की मौत से दोनों जगह मातम पसरा हुआ।
Via
घटना-दुर्घटना
एक टिप्पणी भेजें