जिला जवार
भीमपुरा। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा जिलाबदर किये गए अभियुक्त के घर स्थानीय पुलिस ने मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा कर दी है। थाना क्षेत्र के कुशहा रशीदपुर निवासी सुनिल राजभर अगले 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
जिलाबदर अभियुक्त के गांव में भीमपुरा पुलिस ने करायी मुनादी
भीमपुरा। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा जिलाबदर किये गए अभियुक्त के घर स्थानीय पुलिस ने मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा कर दी है। थाना क्षेत्र के कुशहा रशीदपुर निवासी सुनिल राजभर अगले 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
थाना क्षेत्र के कुशहा रसीदपुर निवासी सुनील राजभर को समाज के लिए दुस्साहसिक ख्याति और आपराधिक प्रवृत्ति के चलते जिलाधिकारी ने उसे 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। जिसके अनुपालन में भीमपुरा पुलिस ने गांव में डुगडुगी पिटवाते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा करवाई। उसके पिता को आदेश की एक प्रति उपलब्ध कराते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में इस अवधि तक जिले की सीमा के अंदर प्रवेश न करे। इस दौरान वह प्रत्येक माह की 10 तारीख को मऊ जनपद के हलधरपुर थाने में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहेगा।
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें