घटना-दुर्घटना
शिवानन्द बागले
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया मजदूर, मौत
शिवानन्द बागले
रसड़ा (बलिया)। इंदारा रेल प्रखंड स्थित रेलवे स्टेशन से पश्चिम छितौनी रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी मनोज राजभर उम्र (34)वर्ष पुत्र भुटेली राजभर की मौत हो गई। शाहगंज बलिया पैसेंजर रसड़ा स्टेशन के समीप पहुचने वाली थी उसी समय रेल पटरी पार करते समय मजदूर मनोज राजभर ट्रेन की जद में आ गया। जिससे वहपटरी के किनारे गिरकर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही आस पास के लोग एवम परिजन पहुच गये। घटना की सूचना पर आरपीएफ एवम स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।
Via
घटना-दुर्घटना
एक टिप्पणी भेजें