नरहेजी महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन
दिग्विजय सिंह
नगरा, बलिया। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वाधान में मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवेन्द्र महाविद्यालय बेल्थरारोड के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ शिवाकांत मिश्र ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किए।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ मिश्र ने कहा कि हमें अपने बीच मौजूद ऊर्जा बिजली, जल, कोयला, गैस, तेल आदि वस्तुओं का अपने आवश्यकता के अनुसार उपयोग करना चाहिए तथा इसके अपव्यय से बचना चाहिए। कहे कि इनके अपव्यय को रोकने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी। इस मौके पर गृहविज्ञान की छात्राओं के सहयोग से पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि ने काफी प्रशंसा की तथा छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किए। डॉ शोभा मिश्रा, यास्मीन बानो, डॉ विकास राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह एवं संचालन तथा आभार व्यक्त डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें