जिला जवार
बृजेश सिंह
एसपी ने 8 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, चौकी प्रभारी संवरा को मिला अभयदान
बृजेश सिंह
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने एक बार फिर 8 उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला है। प्रभारी चौकी संवरा सुशील कुमार यादव को अभयदान देते हुए उनके हल्दी स्थानांतरण को निरस्त कर दिया है। जबकि प्रभारी चौकी चन्द्रशेखर नगर सागर कुमार रंगू को पैदल कर दिया गया है। उमाशंकर यादव और औरंगजेब खान को क्रमशः चन्द्रशेखर नगर और पकवाइनार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें