जिला जवार
बृजेश सिंह
बलिया: इलाज में ही नहीं शवों के पोस्टमार्टम में भी जारी है स्वास्थ्य महकमे का खेल, विधायक की चेतावनी पर क्या टूटेगी निद्रा
बृजेश सिंह
बलिया। जिले का स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल बेलगाम हो चुका है। लोगों के इलाज में ही नहीं उसकी मौत पर भी महकमें की संवेदनहीनता दिखायी देने लगी है। हालत यह है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए विधायक तक को हस्तक्षेप करने की नौबत आन पड़ी है। अभी अप्रशिक्षित चिकित्सकों के हाथों मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तबतक शवों के साथ पोस्टमार्टम पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का नंगा नाच भी देखने को मिलने लगा। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम हाऊस में शवों के पीएम करने के लिए नजराने पेश करने पड़ते है, जिसके नजराने जैसे होते है वैसे ही उनके नम्बर भी आते है।
बता दे कि बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक सलीम की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई थी। सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस में उसका शव पड़ा हुआ था, लेकिन देर शाम तक उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। दुसरी तरफ युवक की मौत तथा शव का इतंजार मे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। यह बात जैसे ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को जानकारी हुई देर रात मे ही जिला चिकित्सालय पर पहुंच कर धरना देने की बात कहने लगे। विधायक के गरम तेवर को देख आनन फानन मे देर रात को ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई।
बैरिया विधायक ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को मेरे विधानसभा में पोस्टिंग हो जाती तो सजा मिल जाती है।विधायक ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों को CMO से जांच कर उचित कार्रवाई करने की भी बात कही। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि विधायक के कड़े रुख के बाद भी स्वास्थ्य महकमें की कुम्भकर्णी नीद टूट जाती है या फिर.....
Via
जिला जवार
एक टिप्पणी भेजें