Uttar Pradesh
हिरासत में युवक की मौत, पुलिस का हैरान करने वाला बयान- वाशरूम में नल के सहारे फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
न्यूजडेस्क शब्दभेदी। उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत हो गयी। इस प्रकरण में परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे है। युवक लड़की को भगाने के आरोप में थाने लाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है लेकिन उनके द्वारा आत्महत्या की बतायी गयी कहानी परिजनों सहित किसी को रास नहीं आ रही है। उनकी माने तो वाशरूम में उसने नल में जैकेट की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके इस तर्क से लोग सवाल कर रहे कि क्या 5 से 6 फीट का युवक 2 से 3 फीट के नल या टोटी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकता है ? ये कैसी कहानी बना रही है पुलिस ?
अलताफ (22) पुत्र चांद मियां निवासी नगला सैय्यद टायल मिस्त्री का काम करता था। किसी परिवार में वह टायल लगा रहा था। उसी परिवार की लड़की लापता हो गई। लड़की के परिजनों ने युवक पर लड़की भगा ले जाने की शिकायत पुलिस से की। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। तभी से आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में था। मंगलवार अपराह्न के समय अलताफ ने पेशाब जाने के लिए कहा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात के शौचालय में भेज दिया। आरोप है कि यहां युवक ने अपनी जैकेट की टोपी में लगी डोरी को पाइप में बांधकर गले में फांसी लगा ली। कुछ देर तक युवक जब बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने अंदर जाकर उसे आवाज लगाई, लेकिन आवाज नहीं आई। शौचालय में देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था और उसकी सांसें चल रहीं थीं। पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले गई। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
Via
Uttar Pradesh
एक टिप्पणी भेजें