क्राइम
बलिया: किशोरी के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सायंकाल शौच करने निकली किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने उसके साथ घिनौनी हरकत की। पुलिस ने पीड़िता के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की सोमवार की सायं शौच करने गई थी। गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा उसके साथ जबरदस्ती कर कुकृत्य किया गया। जब लड़की घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई तो परिजन उसे लेकर थाने गए जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध संख्या 259 धारा 376 डी ए / 506/5 जी / 6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वही मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव ने आरोपी मोनू गौड़, समरजीत राजभर, अरविंद तुरहा, राजेश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
Via
क्राइम
एक टिप्पणी भेजें