Uttar Pradesh
गाजीपुर के शिक्षा माफिया की करोङों की संपत्ति कुर्क, सामुहिक नकल व पेपर लीक कराने का है आरोप
गाजीपुर। टीईटी परीक्षा लीक होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री द्वारा पेपर आउट कराने वालों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्यवाई के बयान के बाद सख्ती दिखने लगी। रविवार को गाजीपुर में शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। महेंद्र कुशवाहा पर सामूहिक नकल कराने और पेपर लीक कराने का आरोप है। उनके खिलाफ गाजीपुर में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज था। पुलिस ने शिक्षा माफिया की 4 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की। इसमें निर्माणाधीन बिल्डिंग शामिल है जिसे दोपहर तीन बजे सीज किया गया। सदर एसडीएम और सीओ ने बताया कि महेन्द्र कुशवाहा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है।
Via
Uttar Pradesh
एक टिप्पणी भेजें